What is computer💻, कंप्यूटर क्या है?
कम्प्यूटर क्या है? What is computer ? कम्प्यूटर यह अंग्रेजी शब्द (compute) से बना है, और हिंदी मे इसे संगणक कहते है। इसका अर्थ गणना करना है इसकी क्षमता सीमित है। कम्प्यूटर एक electronic machine है, जो तीव्र गति से कार्य करता है और कोई त्रुटि नही करता है। इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओ को इकठ्ठा करने के लिए होता है। कम्प्यूटर एक यंत्र है जो (data ) ग्रहण करता है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए process करता है। इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य के तुलना मै उच्च होती है। और इसको कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दि गई है। कम्प्यूटर संबंधी प्रारंभिक शब्द 1. (Data) यह अव्यवस्थित आकड़ा या तथ्य है । साधारण data को दो भागो मे बिभाजीत करते हैं _ (अ) संख्यात्मक डेटा (numerical data) : इस डेटा मे 0 से 9 तक का अंको का प्रयोग होता है; जैसे - जनगणना , रौल नo, कर्मचारियों का वेतन, अंकगणितीय संख्याएँ आदि। (ब) अल्फानूमेरिक् डेटा (alphanumeric data ) : इस तरह के डेटा मे अक्षरो, अंको, तथा चिन्हों का प्रयोग किया